गुस्ताफ हाकंसन: 66 साल की उम्र में 1764 KM की रेस जीतने वाले 'स्टील ग्रैंडपा' की कहानी

1951 में, 66 साल के गुस्ताफ हाकंसन को 1,764 किलोमीटर की साइकिल रेस के लिए बहुत बूढ़ा माना गया था। उन्होंने फिर भी इसमें हिस्सा लिया और बाकी साइकिल चालकों से एक दिन से भी ज़्यादा पहले रेस पूरी की। इसके बाद उन्हें "स्टील ग्रैंडपा" के नाम से जाना जाने लगा।

 

Comments