9/11 की घटना में 30 लोगों को बचाने वाली गाइड डॉग की कहानी

9/11 की घटना के दौरान, रोजेल नाम की एक गाइड डॉग ने अपने नेत्रहीन मालिक और 30 अन्य लोगों को नॉर्थ टॉवर की 78 मंजिलें नीचे उतारकर सुरक्षित बाहर निकाला, बिल्डिंग गिरने से कुछ मिनट पहले ही। बाद में उसे जानवरों को मिलने वाले सर्वोच्च सम्मान, डिकिन मेडल से सम्मानित किया गया।

 

Comments