इरोटोमेनिया: जब भ्रम प्यार बन जाए

इरोटोमेनिया एक दुर्लभ मानसिक भ्रम है जिसमें व्यक्ति को गलतफहमी हो जाती है कि कोई दूसरा व्यक्ति, अक्सर कोई मशहूर हस्ती या ऊंचे दर्जे का इंसान, उससे बहुत प्यार करता है। इसका किसी की खुद की खूबसूरती या आत्मविश्वास से कोई लेना-देना नहीं होता।

 

Comments