ब्लू ड्रैगन समुद्री स्लग: खूबसूरत, लेकिन जानलेवा!

ब्लू ड्रैगन समुद्री स्लग एक खूबसूरत लेकिन खतरनाक जीव है। यह खुद जहर नहीं बनाता है, बल्कि उन जहरीले जेलीफिश के डंक मारने वाले सेल्स को अपने अंदर जमा कर लेता है जिन्हें यह खाता है। बाद में यह इन सेल्स का इस्तेमाल शिकारियों से अपनी रक्षा के लिए करता है।

 

Comments