क्या हर गैलेक्सी में होता है ब्लैक होल?

कई गैलेक्सियों, खासकर बड़ी गैलेक्सियों के केंद्र में सुपरमैसिव ब्लैक होल होते हैं, लेकिन यह सभी गैलेक्सियों के लिए सच नहीं है। कुछ छोटी, बौनी (dwarf) गैलेक्सियों में ये नहीं भी पाए जाते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि सुपरमैसिव ब्लैक होल का होना, किसी भी गैलेक्सी के आकार और द्रव्यमान पर निर्भर करता है।

 

Comments