ब्लू जीन्स का असली आविष्कारक: लेवी स्ट्रॉस नहीं

कैलिफ़ोर्निया गोल्ड रश के दौरान लेवी स्ट्रॉस ने ब्लू जीन्स का आविष्कार नहीं किया था। वे एक ड्राई गुड्स व्यापारी थे, जिन्होंने 1873 में दर्जी जैकब डेविस के साथ मिलकर पुरुषों के काम करने वाले पैंट में धातु के रिवेट्स लगाने की प्रक्रिया का पेटेंट कराया, जिससे पहली ब्लू जीन्स बनी।

 

Comments