ऑक्टोपस के तीन दिल: कैसे काम करता है यह अद्भुत जीव?

एक ऑक्टोपस के तीन दिल होते हैं। दो दिल, जिन्हें ब्रैंकियल हार्ट्स कहते हैं, खून को गलफड़ों तक पंप करके उसमें ऑक्सीजन मिलाते हैं। फिर तीसरा दिल, जिसे सिस्टमिक हार्ट कहते हैं, उस ऑक्सीजन वाले खून को बाकी शरीर तक पहुंचाता है।

 

Comments