चुंबन कीट का काटना: दिल के लिए क्यों है खतरनाक?

चुंबन कीट (kissing bug) एक परजीवी फैलाता है जिससे चागास रोग (Chagas disease) होता है। यह बीमारी कई सालों तक बिना किसी लक्षण के रह सकती है और फिर अचानक दिल की गंभीर समस्याएं, जैसे कि हार्ट फेलियर और कुछ मामलों में अचानक मौत का कारण बन सकती है।

 

Comments